रायगढ़: पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना का जनदर्शन कार्यक्रम….

रायगढ़। आमजन की शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस अधिकारियों को सभी क्षेत्र अंतर्गत *जनदर्शन* कार्यक्रम आयोजित करने का दिशा निर्देश दिया गया है ।
जिसके परिपालन में जिला पुलिस द्वारा अनुविभाग स्तर पर जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।
इसी क्रम में दिनांक 06.12.2021 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना का जनदर्शन कार्यक्रम *पुलिस कंट्रोल रूम परिसर चक्रधरनगर में दोपहर 12:00 से 2:00 के मध्य* रखा गया है , जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना आमजनों से रूबरू होकर उनकी लिखित एवं मौखिक शिकायत/समस्याएं सुनेंगे ।
इसके पूर्व थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत जनदर्शन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया के माध्यम से आमजनों से कहा गया था कि शिकायतकर्ता/आवेदक पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के भी शिकायतें/समस्याएं जनदर्शन कार्यक्रम में ला सकते हैं जिनका संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उचित निराकरण कराया जावेगा ।पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार आयोजित जनदर्शन का लाभ प्राप्त करने आमजन से अपील किया गया है ।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

