रायगढ़: महिला के फेसबुक में धर्म विशेष पर विवादित वीडियो पोस्ट की शिकायत….थाना प्रभारी ने फेसबुक अकाउंट धारक महिला को जारी किये नोटिस ….

रायगढ़ । दिनांक 04/12/20 21 को कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबनपारा में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मिनीमाता चौक रायगढ़ में रहने वाली महिला दुर्गा डाली देवांगन द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से एक धर्म विशेष को लेकर विवादित वीडियो पोस्ट किये जाने की शिकायत लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर से मिला । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को तत्काल विवादित पोस्ट डालने वाले सख्स को नोटिस जारी कर अग्रिम विधिअनुरूप कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । जिस पर टीआई मनीष नागर द्वारा विवादित विडियो पोस्ट करने वाली महिला दुर्गा डाली देवांगन निवासी मिनीमाता चौक रायगढ़ को नोटिस जारी कर थाने अपना पक्ष रखने बुलाया गया है, बाद शिकायत पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी ।
विदित है कि रायगढ़ सोशल मीड़िया मॉनिटरिंग सेल द्वारा ऐसे विवादित पोस्ट पर नजर रखे हुए है । इसी बीच एक जागरूक नागरिक द्वारा ऐसे विवादित पोस्ट के सोशल मीडिया में वायरल होने के पूर्व जानकारी दी गई है । जिसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर जैसी साइटों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति अथवा किसी धर्म के बारे मे आपत्तिजनक बातें लिखना या धार्मिक प्रतीकों का अपमान करना पाये जाने पर आईपीसी की धारा 295-ए के तहत कार्यवाही हो सकती है । इसमें दोषी पाए जाने पर तीन साल सजा का प्रावधान है ।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

