“सुमित कुमार उरांव बने कॉप ऑफ द वीक”…रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा की शानदार पहल.. जिले के कर्मठ और विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने दिया जाएगा “कॉप ऑफ द वीक”…

Screenshot_2021-12-05-15-48-08-09_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। रायगढ़ पुलिसिंग छत्तीसगढ़ ही नही अपितु पूरे भारत मे अपनी पहचान बना चुकी है। चाहे खतरनाक क्राईम को हफ़्ते भर में सुलझाना, पीढ़ित को न्याय दिलाने महज़ 3 दिन में चार्जशीट पेश करना, किडनैपिंग मामले में पर्दाफाश या कोरोनकाल में “एक सुरक्षा मास्क” अभियान में विश्वरिकॉर्ड कायम करना विगत वर्षों में रायगढ़ पुलिस और यहां के पूर्व मुखियाओं ने अपने समर्पण से पुलिस की छवि को ही बदल दी है।

वर्तमान एसपी अभिषेक मीणा ने जनता और पुलिस की दूरी की कम-

अभिषेक मीणा के रायगढ़ प्रभार सम्हालते ही सट्टा,जुवा,अवैध शराब पर लगाम लगाने के साथ ही जनता और पुलिस के बीच की छवि को पाटने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।
श्री मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देशित किया था कि कोई भी आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक पुलिस से सम्पर्क कर सकता है,और प्रत्येक पीड़ित को रायगढ़ पुलिस सहायता करेंगे। जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि आज आम व्यक्ति भी पुलिस को डरने की बजाए अपनी परेशानी को लेकर थाने पहुंच रही है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा कॉप ऑफ द वीक अवार्ड-

पुलिसिंग में कसावट और कर्मचारियों को प्रेरित करने रायगढ़ एसपी श्री मीणा ने जिले में प्रत्येक सप्ताह उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “कॉप ऑफ द वीक” पुरुस्कार देने की घोषणा की है जिससे सम्पूर्ण जिले के कर्मठ पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल ब्याप्त है। सभी पुलिस कर्मी अपने नाम के साथ इस सम्मान को जोडने हेतु स्वयं को प्रेरित करेंगे इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

भूपदेवपुर आरक्षक सुमित कुमार उरांव को मिला “कॉप ऑफ द वीक” सम्मान-

थाना प्रभारी अमित शुक्ला के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री उरांव को रायगढ़ जिले में कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है।

सुमित कुमार उरांव ने अवैध शराब तश्करों को पकड़ने,क्राईम मामले को सुलझाने के साथ थाने में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण यह पुरस्कार प्राप्त की है।

Recent Posts