भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने किया सारंगढ उपचुनाव के जन संपर्क की सुरुआत… सारंगढ उपचुनाव वॉर्ड क्रमांक 01 में सैकड़ों समर्थक के साथ कि जनसंपर्क , एवं भाजपा प्रत्याशी सविता अरविंद हरिप्रिया के लिए जनता से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील

IMG-20211204-WA0055.jpg

रायगढ , सारंगढ । विगत दिनों सारंगढ में उपचुनाव 20 दिसंबर को किया जाना है , अब तक भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अनेक विफलता को गिनाया है एवं धरना विरोध प्रदर्शन किया है आज से भाजपा की चुनाव की तैयारी का हुआ सुनहरा आगाज , सारंगढ जो कि कांग्रेस का गण है एवं सारंगढ विधानसभा में भी कांग्रेस की दबिश है , इस मौके पर भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जहाँ आज सारंगढ के गलियों में वॉर्ड क्रमांक 01 में जनसंपर्क में पहुचे भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं जनताओं से अपने भाजपा प्रत्याशी सविता अरविंद हरिप्रिया को वोट देने के लिए अपील किया , एवं उनके साथ वॉर्ड क्रमांक 01 में अनेको महिलाओं ने मोर्चा संभाला औऱ संख्या एवं तैयारी को देख भाजपा सारंगढ़ में विजय ध्वज लहराते नजर आ रही जनसंपर्क में जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी के साथ साथ , भाजपा प्रत्याशी सविता अरविंद हरिप्रिया , वीरेंद्र निराला , मीरा धरम जोल्हे , अमित तिवारी ( रिंकू ) , अमित अग्रवाल , प्रदीप कुमार श्रृंगी , सुजीत लहरे , ओमकार तिवारी , शिव काशी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहेभाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा – प्रदेश में विगत 3 वर्षों से कांग्रेस की सरकार है जो कि पूरी तरह से विफल नजर आ रही है कांग्रेस के सरकार ने अब तक जनता के लिए किसानों के लिए युवाओ के लिए महिलाओं के लिए कोई भी ऐसा योजना नही बनाया की जनता को लाभ हो , एवं जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने छल किया झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नही हम सारंगढ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे है और पूर्णतः हमे विश्वास है कि सारंगढ में शत प्रतिशत शीट भाजपा की होगी । यह प्रेस विज्ञप्ति भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ओमकार तिवारी द्वारा प्रकाशित किया गया है

Recent Posts