रायगढ़ ब्रेकिंग: मासूम बालक लव्य मोदी सड़क दुर्घटना मामले मे डीएसपी चौहान गिरफ्तार….
रायगढ। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश पर बीते दिनों हुए सड़क दुर्घटना में बालक लव्य मोदी की दुखद मौत हो गई थी, उक्त मामले में वाहन चालक डीएसपी चौहान को गिरफ्तार कर, दुर्घटना कारित वाहन को चक्रधरनगर पुलिस ने जब्त कर लिया है।
विदित हो कि इस मामले को लेकर जनाक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई थी। प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता अमित मोदी के 12 वर्षीय बेटे लव्य मोदी सायकल समेत सड़क के मध्य गिर गए थे। गिरते ही उनके ऊपर से डीएसपी चौहान की तेज रफ़्तार वाहन टाटा सूमो चढ़ गई जिससे लव्य मोदी का दुःखद अंत हो गया। इस वाहन को डीएसपी चौहान चला रहे थे। चक्रधरनगर पुलिस ने तत्काल दरवाजा खोलने वाले कार चालक व सूमो वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया और कार चालक को रायपुर से गिरफ्तार किया था।
बाद में वीडियो फुटेज के आधार पर डीएसपी के वाहन चलाने व दुर्घटना करने की पुष्टि हुई जिस पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आरोपी डीएसपी चौहान की गिरफ्तारी व वाहन जब्त करने के निर्दश दिए जिस पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंग ने अविलंब दुर्घटना कारित वाहन को जब्त करते हुए डीएसपी चौहान को पुलिस हिरासत के लिए। पुलिस की इस कार्यवाही से लव्य मोदी सहित आम जनता में यह संदेश गया कि पुलिस भेदभावपूर्ण कार्यवाही की बजाय निष्पक्ष कार्यवाही करती है और कानून का डंडा सभी आरोपियों पर एक जैसे ही पड़ता हैं। विदित हो कि अभिषेक मीणा की पदस्थापना के बाद से न केवल अवैध कारोबार करने वालो के हौसले पस्त हुए है अपितु नशीली वस्तु गांजा की तस्करी पर भी विराम लगा है। लव्य मोदी के मामले में डीएसपी की गिरफ्तारी से सामाजिक संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्यवाही से जनता का पुलिस कार्यवाही पर विश्वास बढ़ा है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
