रायगढ़: सर्पमित्र से मारपीट कर फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

IMG_20211202_220101-scaled-1.jpg

रायगढ़ । मधुवनपारा में रहने वाले विनितेश तिवारी के साथ मारपीट कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दो आरोपी (1) जिमी बजाज पिता देवराम लाल बजाज उम्र 19 साल निवासी रामभाटा थाना कोतवाली रायगढ़ (2) दुर्गेश सारथी पिता रोहिदास सारथी उम्र 28 साल केलो विहार पुलिस कॉलोनी चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर को आज दिनांक 02 दिसंबर के शाम कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर थाने में सुरक्षार्थ रखा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिये चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल रिमांड पर भेजा जावेगा।

प्रार्थी विनितेश तिवारी द्वारा दिनांक 30.11.2021 की रात्रि मां विहार कालोनी पेट्रोलपंप के पास आरोपी सोनी पाण्डे, जिमी साव एवं उनका एक अन्य साथी द्वारा गाली गलौच, मारपीट करने की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया गया था। जिस पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 324, 327, 34, 355, 506(B) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है ।