राइसमिल के नाम से धान को अन्यत्र खपाने की कोशिश करने वाले व्यापारी के अवैध धान पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही…माजदा(407) वाहन में 145 बोरी धान पकड़ाया..विवेक पाटले की कार्रवाई से कांपे सारंगढ़ क्षेत्र के अवैध धान व्यापारी…

Screenshot_2021-12-02-17-41-57-34_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। आज दिनांक 02.12.2021 को वाहन चालक लक्ष्मीनारायण यादव पिता
रामरतन यादव मु.- मल्दा ‘अ के द्वारा जगदीश साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी मल्दा ‘अ’ सारंगढ़ का धान 145.00 बोरी लगभग माजदा (407) क्रमांक CG-13 1 6292 में लोड कर अग्रसेन राईस मिल सारंगढ़ को अवैध परिवहन किया जा रहा था । जिसे थाना प्रभारी सारंगढ़ द्वारा
पेट्रोलिंग दौरान उक्त वाहन में लोड धान के जांच किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई भी वैद्य
दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने के कारण वाहन को रोककर थाना सारंगढ़ में खड़ा किया गया, और आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।

विवेक पाटले की कार्रवाई से अवैध धान व्यापारियों/कोचियों की उड़ी नींद-

धान खरीदी शुरू होते ही ग्रामीणों से कम कीमत में धान खरीदकर उसे ऊंचे दामो में खपाने की कोशिश क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा किया जाता था। लेकिन कलेक्टर के आदेश से थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले ने अपनी टीम को अवैध धान व्यापारियों र नकेल कसने हेतु पहले ही आदेशित कर दिया था। उसी का नतीजा है कि चोरी छुपे राइसमिल के नाम से अन्यत्र धान को खपाने की कोशिश करने वाले व्यापारियों की नींद उड़ गयी है।

Recent Posts