सारंगढ़ न्यूज़: विधायक जी कृपया ध्यान दें..! वेतन समेत प्रत्येक कार्य हेतु रायगढ़ जाने विवश कर्मचारी….जब सरकारी कार्य मे पहुंच रहा व्यवधान….फ़िर सारंगढ़ में कैसे विकसित होंगे किसान…?

रायगढ़। रायगढ़ जिले का सबके बड़ा विकास खण्ड सारंगढ़, जो वर्तमान में जिला घोषणा होते ही अपने नवनिर्माण में लगा है। एक ओर प्रत्येक विभाग अपने संस्था को दुरुस्त करने लगे हैं वही कृषि विभाग जो किसानों की आत्मा कही जाती है स्वयं वेंटिलेटर में आ गया है। पूर्व अनुविभागीय अधिकारी डी.एस.तोमर के जाने के बाद मानो परिवार में कोई स्थायी मुखिया ही नही हैं।ऐसे में जब सारंगढ़ जिला बनने के पश्चात भी कृषि विभाग में ऐसा ही ढर्रासाही चलती रहे तो भगवान ही सारंगढ़ के किसानों के रक्षक होंगे।
पूर्व एसडीएओ श्री तोमर ने सिर्फ 9 माह में कर दिया था कायाकल्प-
पूर्व अधिकारी डी.एस.तोमर ने अपने मात्र 9 माह के कार्यकाल में खंडहर से बदलकर अनुविभागीय ऑफिस को रंगरोगन,मरम्मत,और बागवानी कर जहाँ पूरी तरह कायाकल्प ही बदल दिया था। एक ऐसे अधिकारी जो अपने रिटायरमेंट के दिन भी शाम 5 बजे तक फील्ड और किसानों के बीच रहे उन्हें सारंगढ़ की जनता से लेकर व्यापारी आज भी याद करते हैं। आज सारंगढ़ जिला बनने के पश्चात सबसे ज्यादा श्री तोमर को ही याद किया जाता है की कास सारंगढ़ जिला बनने पर 2 साल और ठहर जाते तो आज ये दुर्दशा यहाँ देखने को नही मिलता।

प्रत्येक कार्य हेतु रायगढ़ जाने को विवश हैं कर्मचारी-
सूत्रों की माने तो पूर्व एसडीएओ श्री तोमर के सेवानिवृत्ति हो जाने के बाद न सिर्फ कर्मचारियों में अपने मुखिया की कमी खल रही है अपितु हर छोटे बड़े काम यहाँ तक कि वेतन में हस्ताक्षर तक कराने दिन भर समय और पैसा खर्च करके रायगढ़ जाना पड़ रहा है,इससे और दुखद बात क्या होगी।

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जल्द ले संज्ञान-
किसान की बेटी और बहू उत्तरी गनपत जांगड़े को कृषि विभाग और कर्मचारियों की समस्या को जल्द संज्ञान लेते सारंगढ़ में स्थायी और अच्छे अधिकारी की नियुक्ति हेतु जल्द ही प्रशासन एवं उच्चाधिकारियो से बात कर समाधान पर जोर देनी पड़ेगी,जिससे नवनिर्मित सारंगढ़ जिला में किसानों और कर्मचारियों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके। अन्यथा नवनिर्मित जिला सारंगढ़ और किसानों का विकास अवरुद्ध होगा इससे इंकार नही किया जा सकता।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

