छत्तीसगढ़:-डायल 112 के वाहन चालक की धारदार हथियार से हत्या….जॉच में जुटी पुलिस की टीम….
छत्तीसगढ़: अंबिकापुर शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र में एक युवक की डेडबॉडी मिलने से सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान डायल 112 के ड्राइवर सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में की गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की संभावना जताई है।
दरअसल, मणिपुर चौकी में आज सुबह सूचना प्राप्त हुई, की ग्राम सुंदरपुर में जाने वाले रास्ते पर एक युवक की बॉडी पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सीएसपी पुष्कर शर्मा, चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
बॉडी को देखने पर इसकी पहचान सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में हुई है, जो डायल 112 का वाहन चालक था। और कल ड्यूटी पर नहीं था। मृतक के शरीर को देखने पर किसी घान नुमा हथियार से मारकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। मामले में पूछताछ जारी है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
