दुर्ग में होगा आयोजन…राज्य स्तरीय पांच दिवसीय शतरंज स्पर्धा 18 दिसंबर से…

n335745598163782712160858e2ee9477d89235eeaa0cd35cd9926d6e8b9945995625b16356312367c8b3b1.jpg

रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में दुर्ग जिला शतरंज संघ की ओर से 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक स्व. श्री लालजी भाई आड़तिया की स्मृति में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का जलाराम भवन में होगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे ने बताया कि प्रदेश की नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद यह राज्य स्तरीय शतरंज की पहली स्पर्धा है। लाकडाउन अवधि के बाद पहली स्पर्धा होने के कारण खिलाड़ियों की संख्या में भी काफी वृद्धि होगी तथा छत्तीसगढ़ में शतरंज को लेकर एक नया रुझान उत्पन्न होगा और शतरंज की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार

स्पर्धा में कुल 50800 रुपये की नकद राशि ईनाम में दी जाएगी। इसमें पहला 11000 ,दूसरा 7000,तीसरा 5000,चौथा 2500, पांचवा 2000, छठवां 1500, सातवां 1200, आठवां 1100, नौवां 1000, दसवां 800, ग्यारहवां 700 इस तरह से कुल 32800 रुपये पुरस्कार आयोजक मंडल की ओर दिया जाएगा। अन्य पुरस्कारों में रेटिंग कैटेगरी के तहत 1000-1200, 1201-1400,1401-1500 की सभी कैटेगरी में क्रमशः प्रथम 600 रुपये,द्वितीय 500 रुपये तथा तृतीय 400 रुपये शामिल है।
इसी तरह से अनरेटेड, बेस्ट दुर्ग, बेस्ट फीमेल,बेस्ट वेटेरन को भी प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 600, 500 व 400 रुपये दिए जाएंगे। विविध आयु समूह के अंतर्गत अंडर-10,अंडर-12,अंडर-14,अंडर-16, अंडर-18 आयु समूहों में भाग लेने वाले सब जूनियर व जूनियर वर्ग के खिलाडियों के लिए सभी कैटेगरी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 600, 500 व 400 रुपये की नकद राशि दी जाएगी। स्पर्धा में

छत्तीसगढ़ राज्य के कोई भी खिलाड़ी जिसका आल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2021-22 के लिए खिलाड़ी के रूप में पंजीयन है वो इस स्पर्धा में 500 रुपये प्रवेश शुल्क देकर भाग ले सकता है।
प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तय की गई है। खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था निशुल्क की गई है। स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार पद्धति से 11 चक्रों में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन आनलाइन मिथलेस बंजारे व हेमंत खुटे के पास सर्कुलर में दिए गए बैंक विवरण के आधार पर जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए खिलाड़ी आयोजक मंडल के ईश्वर सिंह राजपूत व मिथलेश बंजारे के साथ-साथ अपनी जिला इकाई के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts