“धर्म, सेवा और जनआशीर्वाद की प्रतीक बनीं संतोषी अरविंद खटकर”कोसीर शिवमहापुराण कथा में लिया व्यासपीठ का आशीर्वाद..
कोसीर।
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले की जिला पंचायत सभापति संतोषी अरविंद खटकर इन दिनों पूरे क्षेत्र में दिन-रात सघन दौरे कर धार्मिक आयोजनों में सहभागिता निभाती नजर आ रही हैं। जनआस्था से जुड़े कार्यक्रमों में पहुंचकर वे लगातार जनता का आशीर्वाद ले रही हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने में संतोषी खटकर का नाम क्षेत्र में विशेष सम्मान के साथ लिया जाता है।
जिला पंचायत क्षेत्र से निर्वाचन के बाद वे गांव-गांव पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा, रामायण पाठ, गुरु घासीदास जयंती जैसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में सक्रिय सहभागिता कर रही हैं। इसी क्रम में कोसीर में आयोजित भव्य श्री शिवमहापुराण कथा का सफल आयोजन संपन्न हुआ। कथा के अंतिम दिवस संतोषी अरविंद खटकर सपरिवार कथा श्रवण हेतु पहुंचीं और व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोसीर मां कुशलाई की ऐतिहासिक नगरी है, जहां पहली बार श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर आमंत्रण और जनता से मिले अपार स्नेह व आशीर्वाद के लिए वे कोसीरवासियों की हृदय से आभारी हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कोसीर में विगत 9 वर्षों से निरंतर धार्मिक कथाओं का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें सहयोग करने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है, और आगे भी वे ऐसे आयोजनों में प्रमुखता से सहयोग करती रहेंगी।
संतोषी खटकर के उद्बोधन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में कोसीर सरपंच सुमन राजेंद्र राव, ग्राम के वरिष्ठजन मिट्ठूलाल अग्रवाल, शंकर पटेल, नरोत्तम कर्ष, बेनीलाल आदित्य, एशिक जायसवाल, भगवानदास श्रीवास, धनसाय पटेल सहित शिवमहापुराण व्यवस्थापक समिति के श्याम पटेल, उत्तरा पटेल, किशन यादव, नीलकमल कर्ष, कौशल पटेल, लक्ष्मी नारायण पटेल, सकिंदर राव सहित हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि जनप्रतिनिधि और जनता के बीच आत्मीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने वाला भी साबित हुआ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
