संवेदनशील व कर्मठ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने मजदूरों के बीच पहुंचकर योजनाओं का लिया फीडबैक, विकास को दी नई दिशा…
सारंगढ़। जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एक बार फिर अपने संवेदनशील, सक्रिय एवं जनहितैषी प्रशासनिक कार्यशैली के चलते चर्चा में रहे। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम रामभाठा, ग्राम पंचायत चांटीपाली पहुंचे, जहां नवीन तालाब निर्माण कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूरों के बीच पहुंचकर सीधे संवाद स्थापित किया।
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित मजदूरों एवं ग्रामीणों को केंद्र सरकार की VB-GRAMG योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से चर्चा करते हुए विशेष रूप से दिव्यांगजनों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार देने के निर्देश दिए और रोजगार नियोजन में प्राथमिकता सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस दौरान ग्राम सरपंच ओमलाल यादव सहित लगभग 300 मजदूर एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए VB-GRAMG योजना के उद्देश्यों और लाभों को सरल भाषा में समझाया। मौके पर एपीओ मनरेगा शशिकांत गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत अब 100 दिवस के स्थान पर 125 दिवस का रोजगार, 7 दिवस में मजदूरी भुगतान न होने पर मुआवजा, समय पर कार्य नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता, जल संरक्षण एवं जल संबंधी कार्यों को बढ़ावा, ग्रामीण अवसंरचना को सुदृढ़ करना तथा आजीविका के नए अवसर सृजित करने जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मजदूरों व ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग की योजनाएं, महतारी वंदन योजना, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं पढ़ाई व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने अधिकांश योजनाओं का लाभ नियमित रूप से मिलने की बात कहते हुए शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर मनरेगा के लगभग 300 मजदूरों ने VB-GRAMG योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर अपनी सहभागिता और विश्वास प्रकट किया। जल संरक्षण को लेकर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने ग्रामीणों को जल शपथ भी दिलाई, जिससे जल बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश गया।
कलेक्टर की मानवीय संवेदनशीलता उस समय और देखने को मिली जब उन्होंने कार्यरत मजदूरों के बच्चों को अपने हाथों से बिस्किट पैकेट वितरित किए तथा सभी मजदूरों को भी एक-एक बिस्किट पैकेट दिलवाया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के इस व्यवहार, जमीनी जुड़ाव और जनकल्याणकारी सोच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी से ही वास्तविक विकास को गति मिलती है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
