ग्रापं लिमगांव में श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुंचे संजय संग भरत
सारंगढ़ । ग्रापं लिंमगांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए भाजपा नेता भरत जाटवर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे के साथ पहुंचे । उन्होंने व्यास पीठ को प्रणाम करते हुवे क्षेत्र की सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की । श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जाटवर ने कहा कि – भागवत कथा मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करती है । इससे समाज में सद्भाव , नैतिकता और संस्कारों का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि – ऐसे धार्मिक कथा लोगों को आपसी प्रेम भाईचारा सेवाभाव से जोड़ने का कार्य करती है । भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से यह आध्यात्मिक आयोजन सभी के जीवन में सद्भाव, शांति एवं भक्ति का संचार करे यही कामना है , इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय , जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू , प्रदेश छात्रावास प्रभारी भरत जाटवर, केडार मंडल अध्यक्ष दीपक साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष बरत साहू , सतीश शर्मा, मनोज मिश्रा, बसु साहू, तुलाराम साहू एवं समस्त आयोजन परिवार उपस्थित रहें।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
