स्वीकृत आवासो का निर्माण समय पर गुणवत्ता से पूर्ण करें – बर्मन
सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन के द्वारा जिले के सभी जपं कार्यपालन अधिकारी एवं आवास अधिकारीयों की बैठक ली । बर्मन ने कहा कि – प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है । उन्होंने सभी स्वीकृत आवासों का निर्माण समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए । बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवास की प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । सीईओ जिपं इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में राज्य कार्यालय से 34353 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था , जिसमें 29713 आवास हितग्राहियों को प्रथम किस्त राशि प्राप्त हो गई है। प्रथम किस्त प्राप्त हितग्राहियों में से आज पर्यंत तक 19966 आवास पूर्ण कर लिया गया है। 7225 आवास प्रगतिरत है तथा 2552 आवास अप्रारंभ है।अप्रारंभ आवास को प्रारंभ करने के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर में समीक्षा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है ।
जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि – वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में जिले को 10819 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसमें 1 नवंबर को 8292 हित ग्राहियों के खाते में राशि आया । जिसमें आज पर्यंत 33 आवास पूर्ण कर लिया गया है। 5219 आवास प्रगतिरत है तथा 3040 अप्रारंभ है अप्रारंभ आवास को प्रारंभ कराने के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर में समीक्षा के साथ ही साथ निरीक्षण किया जा रहा है ।सीईओ बर्मन ने जपं द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा के दौरान कहां कि – जनपद पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी है कि – शत प्रतिशत कार्यों को समय सीमा में पूरा कराया जाए ।
योजना की गंभीरता को समझे , सरपंच सचिव सहित पूरे अमलें को लगायें । सभी पंचायतों में प्राथमिकता के साथ प्रगति सुनिश्चित करें ।
जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने कहा कि – 31 मार्च 2026 लक्ष्य राज्य कार्यालय द्वारा 31 मार्च तक 9156 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है , जिस के विरुद्ध में आज पर्यंत 439 आवास पूर्ण कर लिया गया है 8717 को पूर्ण कराने के लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों का समीक्षा लिया जा रहा है । सीईओ बर्मन ने आवास निर्माण में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कड़े शब्द में कहा कि – आवास निर्माण के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हितग्राहियों को प्रोत्साहित करें, समस्याओं का त्वरित निराकरण करें ।उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि – दो माह में प्रगति सुनिश्चित करें । बर्मन जी ने कहा कि – प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना को समय सीमा के भीतर जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ण करें । सभी जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि – स्वच्छता कार्यों की निरंतर निगरानी ओ डी एफ स्थिति को बनाए रखने और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए । इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पंचायत में संचालित निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
