सारंगढ़: धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टर का सख्त एक्शन…तीन उपार्जन केन्द्रों के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार समाप्त..रिसाइक्लिंग या कोचिया का धान बिकते पकड़े गए तो जिला स्तर तक होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे..
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 जनवरी — जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों के विरुद्ध कठोर निर्णय लिया गया।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने धान खरीदी, उठाव, अवैध भंडारण एवं परिवहन की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में रिसाइक्लिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी केन्द्र में रिसाइक्लिंग का धान खरीदी करते पकड़े गए, तो उनके विरुद्ध एकपक्षीय एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नान, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, मंडी सचिव व निरीक्षक, उपार्जन केन्द्रों के जोनल अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी उपार्जन केन्द्र में कोचिया, बिचौलियों या रिसाइक्लिंग का धान बिकते पाया गया, तो केवल नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक या कम्प्यूटर ऑपरेटर ही नहीं, बल्कि जिला स्तरीय अधिकारियों तक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ निगरानी करने के निर्देश दिए।
अनियमितता पाए जाने पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार समाप्त कर दिया गया, जबकि कपरतुंगा उपार्जन केन्द्र में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर समिति प्रबंधक को प्रबंधक के प्रभार से मुक्त कर दिया गया।
कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि केवल वास्तविक कृषकों से गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए तथा धान खरीदी का कार्य 30 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर की इस सख्त कार्रवाई से धान खरीदी व्यवस्था में हड़कंप मच गया है और स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसानों के हक से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
