विवेकानंद जयंती पर प्रधान पाठक विनोद डडसेना ने किया बालिका शिक्षा व स्वच्छ पेयजल हेतु दान…
बिलाईगढ़। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती एवं स्वयं के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को शाप्रा शाला बांस उरकुली, बिलाईगढ़ के प्रधान पाठक विनोद डडसेना द्वारा सराहनीय सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल की गई। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्होंने विद्यालय की समस्त बालिकाओं को लेगीस (ड्रेस) प्रदान की, वहीं स्कूल के सभी बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय को वॉटर ड्रम दान में दिए।
प्रधान पाठक विनोद डडसेना शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने “कबाड़ से जुगाड़”, किचन गार्डन निर्माण जैसे रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक अवसरों पर जनहित के कार्य किए हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी 2023 को उन्होंने बलौदा बाजार के वृद्धाश्रम में एक माह का राशन दान किया था, वहीं 12 जनवरी 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिलाईगढ़ में 1000 लीटर का वॉटर टैंक दान किया था।
इसके अतिरिक्त शहादत दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों एवं घुमंतू जाति के लोगों को कई बार गर्म कपड़े एवं राशन वितरण जैसे सेवा कार्य भी वे निरंतर करते आ रहे हैं। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधान पाठक विनोद डडसेना को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिव कुमार बंजारे, श्रीमती सरिता कहार, जितेंद्र गिरी गोस्वामी, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
