जसपुर कछार में 3 दिवसीय मकर मेला आरंभ, महानदी तट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…
सारंगढ़। विकासखंड के ग्राम पंचायत जसपुर कछार में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला तीन दिवसीय भव्य मकर मेला आरंभ हो गया है। यह मेला ग्राम जसपुर (कछार) स्थित चित्रोत्पला महानदी के तट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है।
हिंदू धर्म में सदियों से चली आ रही मकर संक्रांति की परंपरा के अनुसार यह महाउत्सव 13 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। 14 जनवरी की सुबह मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालु रात्रि से ही महानदी तट पर स्नान के लिए पहुंचते हैं और स्नान उपरांत देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह मेला किसी पर्व से कम नहीं है और इसकी एक अलग पहचान बनी हुई है।
मकर मेला के अवसर पर दूर-दराज से श्रद्धालु और ग्रामीण बड़ी संख्या में मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं। मेला स्थल पर एक दिन पूर्व से ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली थीं। इस वर्ष मेले में भागवत प्रेमियों के कार्यक्रम, कीर्तन मंडलियां, नाच पार्टी, छोटे-बड़े झूले एवं सिनेमा का आयोजन किया गया है, जो श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस मकर मेला से क्षेत्र में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का माहौल बना हुआ है, वहीं ग्रामीणों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
