राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने निकाली प्रेरणादायी रैली…
सारंगढ़। कोसीर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस युवाओं को प्रेरित करने एवं उनके सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। स्वामी विवेकानंद महान दार्शनिक, आध्यात्मिक नेता तथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनका मानना था कि देश के भविष्य को आकार देने की शक्ति युवाओं में निहित है और आत्मविश्वास, शिक्षा व चरित्र निर्माण के माध्यम से वे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
विद्यालय परिसर में इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं एनसीसी, एनएसएस एवं विभिन्न युवा संगठनों के सहयोग से निकाली गई रैली में विद्यार्थियों ने अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को उनकी शक्ति, जिम्मेदारी और असीम संभावनाओं का एहसास कराने का अवसर है, जिसे सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ सार्थक बनाया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
