छत्तीसगढ़:धान बेचने को लेकर दो भाइयों में खूनी झड़प, बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई की हत्या…
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम कोट पटना में मंगलवार सुबह धान बेचने के विवाद ने दो भाइयों के परिवार में हड़कंप मचा दिया। विवाद का विषय था समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री।
झड़प में बड़े भाई और उनके परिवार ने छोटे भाई आनंद राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, आनंद राम की पत्नी बसंती और दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कोट पटना के बछियाबांध पारा निवासी आनंद राम का अपने बड़े भाई भोला राम के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दोनों भाइयों के परिवार वर्षों से आपसी सामंजस्य से खेती कर रहे थे, लेकिन समर्थन मूल्य पर धान बेचने के मुद्दे ने आज उनकी पुरानी रंजिश को हिंसक रूप दे दिया।
मंगलवार सुबह विवाद शुरू हुआ और कुछ ही देर में यह मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया। इस हिंसक झड़प में आनंद राम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल हुए अन्य लोग आनंद राम की पत्नी बसंती और दूसरे पक्ष के दो लोग जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिए गए। स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले में दोषियों के खिलाफ शीघ्र और कड़ी कार्रवाई हो।
घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश और धान बिक्री पर विवाद बताया जा रहा है। मृतक आनंद राम के बेटे ने कहा कि पुश्तैनी जमीन का बंटवारा अब तक नहीं हुआ था। दोनों भाईयों का परिवार मिलकर खेती कर रहा था, लेकिन समर्थन मूल्य पर धान बेचने के विवाद ने आपसी रिश्तों में खाई पैदा कर दी थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छोटे भाई आनंद राम ने विरोध जताया था कि बड़े भाई का परिवार अकेले धान बेच रहा है और उसने इस पर रोक लगाने की कोशिश की थी। इस रोक और आपत्ति को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनातनी बढ़ती गई, जो अंततः हिंसक झड़प में बदल गई। रामानुजनगर पुलिस ने घटना के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर दिया है।
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाके लगाकर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। साथ ही, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे विवाद और आपसी रंजिश के कारण परिवारों में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस तरह के विवादों को सुलझाने के लिए समय पर कार्रवाई और मध्यस्थता सुनिश्चित की जाए। यह घटना ग्रामीण जीवन में खेती, पुश्तैनी जमीन और समर्थन मूल्य पर विवादों के चलते होने वाली हिंसा की गंभीरता को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
