प्रोफेसर को अगवा कर बनाया न्यूड वीडियो, मांग रहे थे 25 लाख की फिरौती, गिरफ्तार गैंग सरगना निकला सीएफ जवान…
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक प्रोफेसर को कुछ लोगों ने धोखे से अगवा कर लिया और उसका न्यूड वीडियो बना लिया और न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी.
प्रोफेसर की सूझबूझ से गैंग सरगना समेत 5 आरोपी पकड़े गए, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. बड़ी बात यह रही कि ब्लैकमेलिंग गैंग का मास्टर माइंड एक सीएफ जवान निकला.
प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग समेत गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे गैंग सरगना सीएफ जवान के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
अपहृत प्रोफेसर की सुझबुझ से आरोपियों का प्लान हुआ फेल
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे पीड़ित प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने 1 दिसंबर थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया. प्रोफेसर के मुताबिक गत 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर उसे खरौद बुलाया और फिर अगवा कर लिया. आरोपियों ने फिरौती के पैसों के लिए उसका न्यूड वीडियो बना लिया.
एएसपी और SDOP चांपा के नेतृत्व में दबोचे गए सभी 5 आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवरीनारायण पुलिस थाने की अलग-अलग टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू की. एएसपी उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा के नेतृत्व में सभी आरोपियों को धर-दबोचा. हिरासत में कड़ाई से की गई पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया.
लूटपाट, अपहरण और फिरौती में हिरासत में लिए गए 4 आरोपियों की शिनाख्त क्रमशः. करन दिनकर, अरुण मनहर, श्यामजी सिन्हा. कार्तिकेश्वर रात्रे के रूप में हुई है. सभी चार आरोपियों जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
लूटपाट, अपहरण और फिरौती मामले में जेल भेजे गए 4 आरोपी
लूटपाट, अपहरण और फिरौती मामले में पुलिस ने सरगना समेत 4 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया हैं. थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, इंस्पेक्टर सागर पाठक, हेड कांस्टेबल साइबर सेल विवेक सिंह और सहायक उपनिरीक्षक की तत्परता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
