छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर, कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना…

image_editor_output_image953129673-1764480425602.jpg

बिलासपुर: दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ अब छत्तीसगढ़ के मौसम को बदलने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल घिरेंगे और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बहुत हल्की बारिश की संभावना भी रहेगी।

वहीं बदलते मौसम का अप्रत्यक्ष असर मैदान के शहरों पर पड़ेगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दिखेगी। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के विज्ञानियों के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ ( दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी श्रीलंका के पास सक्रिय है और 30 नवंबर की सुबह तक इसके उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के समीप पहुंचने की संभावना है। इसी सिस्टम के चलते राज्य में हल्के बादल बढ़ेंगे।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

बिलासपुर 13
रायपुर 11.4
पेंड्रारोड 9.8
अंबिकापुर 8.5
जगदलपुर 12.4
आज ऐसा रहेगा मौसम

30 नवंबर को प्रदेश में बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। आसमान कई जगहों पर हल्का बादलों से ढका रह सकता है। बिलासपुर और उसके आसपास के जिलों में भी इसी तरह के हालात बनेंगे और आसमान साफ से आंशिक बदली की स्थिति में रहेगा। पारा पिछले दिनों की तुलना में ऊपर जाएगा और रात का तापमान थोड़ा राहत देगा।

बिलासपुर का मौसम

पिछले तीन चार दिनों से बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का जोर था, लेकिन अब इसी सिस्टम के असर से तापमान में बढ़ोतरी के हालात बन रहे हैं। शनिवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री दर्ज किया गया।

पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहे तापमान के बाद अब न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के सिनाप्टिक विश्लेषण में भी कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में बादल रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है।

Recent Posts