छत्तीसगढ़:SIR में लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित…

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के अंतर्गत गणना पत्रक वितरण एवं बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री का कार्य जोरों पर है।
इस प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बलौदाबाजार जिले में इस दिशा में तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि एसआईआर कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें देरी या लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। नामावली की त्रुटिहीन तैयारी और समय पर गणना पत्रक की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करना प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड पलारी की शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी प्रितम कुमार ध्रुव द्वारा निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना पत्रक वितरण और वापसी के पश्चात ऑनलाइन एंट्री का कार्य नहीं किया गया। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी में नियत किया गया है। इसी प्रकार, विकासखंड भाटापारा की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा में पदस्थ शिक्षक अजय प्रकाश बंजारे और शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया में पदस्थ सहायक शिक्षक द्रोपति ध्रुव को एसआईआर कार्य में लापरवाही और उच्च कार्यालय द्वारा दिए गए आदेशों की अवहेलना के कारण निलंबित कर मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भाटापारा में नियत किया गया। यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ख (2) और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के आधार पर की गई है।
इसके साथ ही, निलंबन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966, नियम 9(1) के खण्ड (क) के तहत पूरी की गई। निलंबन अवधि के दौरान नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता शिक्षक को मिलेगा। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी शिक्षकों को एसआईआर कार्य में सक्रिय, समयबद्ध और सही तरीके से योगदान देने की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी शिक्षक द्वारा लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बलौदाबाजार में इस कार्रवाई ने अन्य शिक्षकों में चेतना पैदा की है। शिक्षकों को नामावली की शुद्धता, गणना पत्रक वितरण और बीएलओ एप्प पर समय पर ऑनलाइन एंट्री का महत्व समझाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में विलंब या त्रुटि किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि निलंबित शिक्षकों को भविष्य में उनके कार्य और जिम्मेदारियों का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद ही सक्रिय किया जाएगा। इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

