समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल छोड़, समिति में हुए वापस…धान खरीदी कार्य में आएगी तेजी…
सारंगढ़-बिलाईगढ़/खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अत्यावश्यक सेवा (एस्मा) कानून लागू होने के बाद जिले सहकारी समिति के प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल से 15 नवंबर से वापस हुये, जिसके कारण समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में गति आई है।
खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे से प्राप्त जानकारी अनुसार छ.ग. शासन द्वारा अत्यावश्यक सेवा घोषित करने के उपरांत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा 17 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ में उपस्थित होकर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर हड़ताल से वापस होने की लिखित सूचना दी गई। उल्लेखनीय है कि समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गये थे।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
