पूर्व भाजपा विधायक के रिश्तेदार के समक्ष नतमस्तक हुआ प्रशासन..?शिकायत के बावजूद कम्प्यूटर ऑपरेटर लखन लाल खूंटे को पुनः मिला गाताडीह का प्रभार..!विद्रोह के मूड मे ग्रामीण..

IMG-20251117-WA0000.jpg

सारंगढ़ : जिले मे भ्रस्ट सोसाइटी मे शुमार गाताडीह हमेशा मिडिया की सुर्खियों मे रहने वाला सेवा सहकारी समिति मर्या गाताडीह पं.क्र.402 मे ईमानदारी के आगे सदैव राजनीति हावी रहती है ऐसा आम नागरिकों का आरोप है!गाताडीह मे विगत कई वर्षो से पदस्त प्रबंधकों के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जबरन किसानों के नाम पर के.सी.सी ऋण ,खाद ऋण जारी कर दिया जाता था। जिससे कृषक गण वहा पदस्थ प्रबंधकों से परेशान रहते थे। जिस कारण कृषकगण सेवा सहकारी समिति से के.सी.सी.ऋण, खाद ऋण एवं बीज लेने से हमेशा कृषकों के मन मे डर बना रहता था कि उनके नाम पर प्रबंधक के द्वार जबरन ऋण दर्ज तो नहीं कर दिया गया है।

इस कारण हमेशा से ही सेवा सहकारी समिति मर्या.गाताडीह पं. क्रं.402 शंका के घेरे मे रहता था तथा कृषकगण ऋण पर खाद बीज एवं के सी सी ऋण लेना छोड़ दिये थे। लेकिन वर्तमान में समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) शैलेष कुमार चंद्रा के आगे से कृषथकगण एवं जनप्रतिनिधि उनके कार्य शैली एबं व्यवहार से प्रभावित हुए है एवं उनके द्वारा कृषक एवं जनप्रतिनिधियों का उचित मान -सम्मान किया जाता है। उनकी विश्वसनियता से प्रभावित होकर वर्तमान सत्र 2025-26 मे 180 नये कृषकों के द्वारा सेवा सहकारी समिति से ऋण पर खाद बीज एवं के.सी.सी ऋण प्राप्त किये है। जो उनके कार्य एवं निष्ठा का परिचय दिया गया है जो सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए है।

पूर्व विधायक केराबाई मनहर पर आरोप-

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सारंगढ़ पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर के द्वारा माननीय मुख्यमत्री विष्णुदेव साथ को पत्र क्रमांक 2025-28 / 79 के माध्यम से सेवा सहकारी समिति गाताडीह के समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) श्री शैलेष कुमाऱ चंद्रा के बारे मे अपने निजी रिश्तेदार लखनलाल खुटे को लाभ प्रदान करने के नियत से झूठा एवं मनगढ़त शिकायत दर्ज कराया गया है।

लखन लाल खूंटे पर गंभीर आरोप –

ग्रामीणों के अनुसार आपरेटर लखनलाल खुंटे एक अपराधिक व्यक्ति है एव पूर्व मे उसके नाम से कई शिकायत दर्ज है वह एक भ्रस्ट व्यक्ति है वह पैसे एवं पहुच के कारण इस प्रकार का षड़यंत्र उसके द्वारा रचा गया है जिसका सूक्ष्म जांच करने से स्पष्ट हो जाएगा कि लखन भ्रष्ट व्यक्ति कौन है?

आपरेटर लखनलाल खुंटे पूर्व वर्ष मे उपार्जन केन्द्र लेंधरा छोटे मे पदस्थ था जिसमे उसके कार्यावधि के दौरान अपने पद का दुरूपयोग करते हुए किसानों से लखन लाल खूंटे के द्वारा कम्प्यूटर मे सर्वर प्राब्लम है कहकर किसानों से टोकन काटने में अवैध बसूली की जाती थी। जिससे किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को को धान विकय हेतु टोकन काटने ने परेशानियों का सामना किया गया था एवं उसका कार्य एवं व्यवहार ठीक नहीं है। आपरेटर के द्वारा अपने आदमियों का पहले टोकन काटता था रकम देने वालों को पहली प्राथमिकता दी जाती थी। इस तरह आपरेटर के द्वारा किसानों को परेशान करने के नियत से तथा अर्थ लोलुपतावश परेशान किया जाता है और इस इस वर्ष भी चालाकी करके अपना पदस्थापना लेंधरा में ही करा लिया जिससे स्पष्ट होता है कि वह धान खरीदी में गलत मानसिकता के साथ खरीदी कार्य करेगा।

क्या राजनीतिक पहुंच के आगे प्रशासन नतमस्तक?

एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के वित्त मंत्री अपने सम्बोधन मे जनता के हित एवं भ्रस्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की बातें कहते है, वहीँ ग्रामीणों का आरोप है की अपने रिश्तेदार को बेजा लाभ देने के उद्देश्य से पूर्व भाजपा विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के नाम झूठी शिकायत की बात कही जा रही है। जनविद्रोह के बावजूद अगर प्रशासन लखन लाल खूंटे को प्रभार देता है तो जनता तो यही समझेगी की राजनितिक पहुंच के आगे प्रशासन नतमस्तक है

क्या कहते हैं लखन लाल खूंटे-

ग्रामीणों द्वारा मुझपर लगाया गया सभी आरोप निराधार है, इसमे कोई सत्यता नही है – लखन खूंटे