‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई में इजाफा, दूसरे दिन डबल डिजिट में हुआ बिजनेस, 20 करोड़ के पार हो गया कलेक्शन…
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसी ओपनिंग नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी.
अजय देवगन की फिल्म ने ठीक-ठीक कमाई से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की. हालांकि, दूसरे दिन ‘दे दे प्यार दे 2’ के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला. चलिए आपको बताते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने भारत में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को ‘दे दे प्यार दे 2’ ने 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है, जो ऑफिशियल डेटा आने के बाद थोड़ा-बहुत कम या फिर ज्यादा हो सकता है.
दो दिनों में हुई 21 करोड़ की कमाई
इस तरह अजय देवगन की फिल्म ने दो दिनों में भारत में 21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब देखना है कि रविवार को ‘दे दे प्यार दे 2’ कितने करोड़ का बिजनेस करती है. आर माधवन भी ‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने रकुल प्रीत सिंह के पिता का रोल निभाया है. उनकी परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है.
क्या है दे दे प्यार दे 2 की कहानी?
इस फिल्म की कहानी तलाकशुदा आशीष (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी आधी उम्र की आयशा से प्यार कर बैठता है. अब दोनों शादी करके घस बसाना चाहते हैं. आयशा, आशीष को अपनी फैमिली से मिलवाती है ताकि वह अपने माता-पिता से शादी के लिए परमिशन ले सके. इसके बाद फिल्म की असली और मजेदार कहानी शुरू होती है.
‘दे दे प्यार दे 2’ की स्टारकास्ट
बताते चलें कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. फिल्म का डायरेक्शन अंशुल शर्मा ने किया है. यह साल 2019 में रिलीज हुई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
