रायगढ़ के विलास चौधरी ने सीए फाइनल परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता…
रायगढ़। स्थानीय गढ़उमरिया आनंदडीपा के निवासी विलास चौधरी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
विलास, स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक केदारनाथ चौधरी और भवानी चौधरी के पुत्र हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं मोहल्ले में जश्न का माहौल है।
अपनी सफलता पर विलास चौधरी ने बताया कि सीए बनना उनका बचपन का सपना था, जो आज गुरूजनों, परिवार के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से पूरा हुआ।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि —
“मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।”
रायगढ़ के इस होनहार बेटे ने न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस करवाया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
