न्याय या इच्छा मृत्यु: पंचायत और गांव के बाहुबलियों से परेशान दंपत्ति ने गाँधी चौक मे दिया धरना…
रायगढ़। जिले के ग्राम पंचायत भातपुर की मनमानी और उत्पीड़न के खिलाफ संतोषी बैरागी नामक महिला अपने पूरे परिवार के साथ न्याय की मांग को लेकर आज महात्मा गांधी चौक, रायगढ़ में शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने पहले ही कलेक्टर रायगढ़ को इस संबंध में लिखित सूचना देकर कहा था कि पंचायत की कार्रवाई से उनका परिवार बेघर होने की कगार पर पहुंच गया है।
संतोषी बैरागी ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत भातापुर द्वारा उनके घर तक जाने वाले रास्ते, पानी की नाली और शौचालय को जानबूझकर अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे परिवार को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, पंचायतकर्मियों ने उनके मकान की छत तक तोड़ दी, जिससे आवेदिका और उनके परिजन असहनीय स्थिति में पहुँच गए हैं।

Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
