कापू पुलिस ने गुम हुई नाबालिग बालिका को दुर्ग से किया बरामद, आरोपी अपचारी को पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार…
रायगढ़। कापू पुलिस ने गुम हुई नाबालिग बालिका की पतासाजी कर उसे जिला दुर्ग से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया है। घटना की रिपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जब ग्राम कापू निवासी महिला ने थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 10 अक्टूबर को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों को आशंका थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कापू में गुम इंसान दर्ज कर अपराध क्रमांक 175/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला कायम कर पतासाजी प्रारंभ की गई। जांच के दौरान प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बालिका के परिजनों, सहेलियों और परिचितों से पूछताछ कर निरंतर सुराग जुटाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना मिली कि गुमशुदा बालिका जिला दुर्ग के थाना पद्मनाभपुर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 51 वृंदावन बोरसी में देखी गई है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम दुर्ग रवाना हुई और मौके पर दबिश देकर बालिका को एक नाबालिग लड़के के साथ बरामद किया। बालिका के कथन और चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत प्रकरण में धारा 65(1) बी.एन.एस. एवं धारा 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। पुलिस ने विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया, वहीं बालिका को काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव एवं उनकी टीम की सतर्कता और तत्परता से नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी संभव हो सकी।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
