घर से रायगढ़ जाने निकला और सड़क किनारे सायकल खड़ी कर पेड़ में लगा लिया फाँसी….

Screenshot_20211113-011900_Gallery_compress96-930x620-1.jpg

रायगढ़/रायगढ़ जाने के लिए निकले ग्रामीण को न जाने क्या सूझी कि सड़क किनारे सायकल खड़ी कर वह महुआ पेड़ में जा चढ़ा और 15 फीट ऊपर फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी। यह वाक्या एकताल रोड का है। चक्रधर नगर पुलिस छानबीन कर रही है।

घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक सतीश पाठक ने बताया कि शुक्रवार शाम सवा 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एकताल रोड में जानकी कॉलेज के सामने महुआ पेड़ में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश देखे जाने से इलाके में सनसनी फैली है। तदुपरांत, थाना प्रभारी अभिनवकान्त सिंह ने मामले का सच जानने मातहत स्टाफ को मौके पर भेजा। पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो पाया कि सड़क किनारे एक सायकल खड़ी थी और वहां महुआ पेड़ के तकरीबन 15 फीट ऊंचे शाखा में वृद्ध का शव फंदे पर झूल रहा था।

चूंकि, शाम का अंधेरा छा रहा था इसलिए मौके की नजाकत को भांप पुलिस ने सबसे पहले लाश को नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त समीपस्थ ग्राम धनुहारडेरा निवासी रविशंकर सिदार आत्मज श्यामसुंदर (60 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने सायकल के कैरियर में मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें रविशंकर की पेंट-कमीज, गमछा, आधार कार्ड और 110 रुपए बरामद हुए। वृद्ध की लाश को जिला चिकित्सालय के मच्र्यूरी रूम में रखा गया है। शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि रायगढ़ जाने के दौरान ग्रामीण ने रास्ते में खुदकुशी क्यों की। चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायमी उपरांत विवेचना में जुटी है।

Recent Posts