निशुल्क दुधारू गाय देने के पूर्व आदिवासी महिला पशुपालकों को दी गई ट्रेनिंग…
सारंगढ़ बिलाईगढ़/आदिवासी समुदाय की महिला किसानों की आय बढ़ाने और उनके सशक्तीकरण के लिए राज्य शासन द्वारा दुधारू पशु प्रदाय योजना प्रारंभ की है। जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भी शामिल हैं, जिसके तहत आज बरमकेला विकासखंड के अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला हितग्राहियों को शासकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र बरमकेला प्रांगण में वी के बेहरा, एन डी डी बी,डॉ आर एच पाण्डेय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। हितग्राही महिलाओं को गाय एवं बछड़ों को भी दिखाया गया और चारा, कितना खिलाना है इन सब के बारे में जानकारी दी गई और जो गाय पसंद है उस गाय को लेकर उसका पालन-पोषण करें और अपनी आमदानी बढ़ाये।
इस प्रशिक्षण में गाय पालन ग्रामीण आजीविका का स्त्रोत, पशुपालन नस्ल सुधार,पशु पोषण, पैरा का यूरिया द्वारा उपचार, चारा उगाने के लिए कुछ उपयोगी बातें, अजोला-एक चमत्कारी पशु आहार, गाभिन पशु की देखभाल,- ब्याने के समय और ब्याने के बाद पशु की देखभाल, नवजात बछड़े / बछियों की देखभाल, गोवंश/ भैसवंश के प्रमुख संक्रामक रोग एवं बचाव, पशुओं के लिए आवास, कृमि नियंत्रण,दूध दुहने का सही तरीका आदि का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। महिलाओं ने ध्यान पूर्वक सुना और समझा। बरमकेला अंचल के महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से जोड़कर समावेशी विकास की ओर अग्रसर किया जाएगा, जिससे वे समृद्ध हो सके।
राज्य सरकार द्वारा इस योजना में 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जबकि 40 प्रतिशत राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से रियायती ब्याज दर पर ऋण स्वरूप प्रदान की जा रही है। शेष 10 प्रतिशत राशि लाभार्थियों द्वारा दी जाएगी। ऋण की वसूली किसानों द्वारा दूध के विक्रय से की जाएगी। डेयरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत संचालित इस योजना में लाभार्थियों को एक वर्ष तक मुफ्त सुविधाएं भी दी जाएंगी, जिनमें दुधारू गायों का बीमा, पशु स्वास्थ्य निगरानी, साइलेज चारा, पौष्टिक आहार, खनिज मिश्रण तथा वैज्ञानिक पशु प्रबंधन पर प्रशिक्षण शामिल हैं। साथ ही राज्य की पशु चिकित्सा टीमें नियमित रूप से पशु स्वास्थ्य सेवा एवं प्रजनन सुविधा भी उपलब्ध कराएंगी।
महिलाएं बनें आत्मनिर्भर
महेंद्र कुमार पाण्डेय उपसंचालक पशुधन विकास विभाग ने बताया कि यह योजना आदिवासी महिला किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। दुधारू गायें मिलने से महिलाएं खुद कमाने में सक्षम बनेंगी और परिवार का पोषण भी बेहतर होगा। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के वी के बेहरा, एन डी डी बी, डॉ मोहम्मद तारिक एनडीडीबी डेयरी सर्विसेस, डॉ भारती पटेल, सहित सभी स्टाफ एवं हितग्राही उपस्थित थे
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
