थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले शराब कोचिया पर कार्यवाही…शराब परिवहन करते 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार…आरोपी से कुल 09 लीटर देशी प्लेन शराब एवं एक मोटरसाइकिल पल्सर NS 125 को किया गया जप्त…
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिवकुमार धारी के कुशल नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियाओं पर, लगातार कार्यवाही कर, शराब परिवहन करते, एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 11,10,25 को मुखबिर से सूचना मिला कि दुम्हानी रोड में अमर टंडन साकिन जमगहन नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG14MR 0948 पल्सर NS 125 से अपने पीछे निले रंग पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में देशी शराब रख कर बिलाईगढ़ तरफ से लेकर दुम्हानी रोड की ओर ले जा रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी अमर टंडन पिता सुदामा टंडन उम्र 23 वर्ष ग्राम जमगहन थाना भटगांव जिला सारंगढ़ के कब्जे से कुल 50 नग देशी प्लेन शराब कीमती 4000 रू एवं मोटरसाइकिल पल्सर NS 125 क्रमांक CG 14MR 0948 कीमती 40000रु जुमला कीमती 44000 रु को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी शिव कुमार धारी प्र.आर.भंवरलाल काटले आर हेमंत जाटवर,शंकर कुर्रे, राजेश सायतोड़े समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
