शुष्क दिवस पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, स्कुटी पर शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार…
रायगढ़ । 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध शराब के संग्रहण और बिक्री पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामभांठा निवासी जितेन्द्र कुमार टंडन उर्फ जीतु टंडन (30 वर्ष) अवैध शराब बिक्री के लिए अपने घर में शराब संग्रहित कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक हेमंत चंद्रा के हमराह आरक्षक जयदेव सिंह एवं हेतराम सिदार को कार्रवाई के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने रामभांठा जय स्तंभ चौक के पास घेराबंदी कर सिल्वर रंग की स्कूटी (CG 07 LR 8271) से आरोपी को पकड़ा। उसके पास से स्कूटी की डिक्की में 17 पाव गोवा व्हिस्की एवं 13 पाव देशी प्लेन शराब कुल 30 पाव अवैध मदिरा बरामद की गई। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हेमंत चंद्रा, आरक्षक जयदेव सिंह और हेतराम सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
