बरमकेला : वाहन चालक की लापरवाही से नाला में बह गई स्विप्ट कार..बाल –बाल बचे तीन सवार..(देखें वीडियो)
बरमकेला: लापरवाही और मनमानी से जीवन कैसे संकट मे पड़ जाता है आज विक्रमपाली नाले मे देखने को मिला ज़ब पुल ऊपर बहते पानी मे कार ड्राइवर ने हीरो गिरी दिखाते वाहन को पार लगाने की गुस्ताखी की। सर्वविदित है सम्पूर्ण जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार वर्षा से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। नाले उफान पर आ गए है। बरमकेला के विक्रमपाली के पास किकारी नाला में पानी पुल के ऊपर बह रहा था लेकिन उड़ीसा के स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों ने कार को बहते पानी से पार करना चाहा किन्तु कार पानी में बह गई। बड़ी मुश्किल से कार सवार तीनों व्यक्ति तैर कर अपनी जान बचा पाए। इसका वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक की मनमानी से जिंदगी कैसे दांव मे लग गयी थी।

Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
