सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की मितानिनों के मानदेय में 50% की बढ़ोतरी…..कलेक्टर और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति जताया आभार…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले की मितानिनों को शासन-प्रशासन की ओर से बड़ी सौगात मिली है। उनके मानदेय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले के बाद जिलेभर की मितानिनों में खुशी की लहर है।
मितानिनों ने जिला कलेक्टर एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय उनके उत्साह और सेवाभाव को और मजबूती देगा। बताया गया कि रायपुर स्थित एनएचएम से पत्र जारी होने के बाद बढ़ोतरी संभव हो सकी।
बढ़ोतरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मितानिनें कलेक्टर कार्यालय पहुँचीं और खुशी साझा की।
इस दौरान उपस्थित मितानिनों में –
सत्यवती साहू, हेमलता धिरहे, हेमलता सोनवानी, जानकी, सवरीन, हिरा बजारे, सुमीता मरकण्डे, उमादेवी साहू, अहिल्या साहू, तुलसा जायसवाल, ईश्वरी साहू, बिमला चौहान, मीना साहू, गीता प्रेमी, सहजादी, उषा साहू, मीना मानिकपुरी, ललिता लहरे, समीना, सरिता जायसवाल, मीता राकेश, सावित्री, कांति साहू, चंद्रिका साहू, कमला साहू, शैलेद्री मानिकपुरी, पार्वती साहू, मालती साहू, शांतिबाई आदित्य, रामायन बाई, जमुनाबाई साहू, चंद्रिका बाई साहू, गंगा कुर्रे, यशोदा जोशी, अंजूलता निराला, राहिन सोनवानी, सावित्री साहू, रमा देवी वैष्णव, लता साहू, शकुन्तला बंजारे, सेतकुमारी वारे, रमेशकुमारी बजारे, सजनी वारे, मोहरबाई रात्रे, बुदेश्वरी अजय, उमहन चौहान, सेवती ठंडन, खोना बाई मांझी, ममता बंजारे, नानु बाई बंजारे, द्रोपती साहू, हलना बाई, संतोषी भारती, प्रभा बंजारे, बद्रिका खूंटे, संतोषी टंडन, राजिन अजाद, कंचन राजपूत, सोहद्रा यादव, यशोदा साहू, शुशीला भारती, सविता चन्द्रा, कांति राकेश, अंजुलता जायसवाल, ललिता जायसवाल, शैलकुमारी सोनी, मुन्नी श्रीवास, रेवती साहू, फिरतीन मानिकपुरी, त्रिवेणी यादव, राधिका साहू, चंद्रिका नेवले, बसन्ती साहू, चंद्रिका साहू, राधा साहू, अंजनी साहू और जया साहू सहित कई मितानिनें मौजूद रहीं।
बढ़ोतरी के बाद जिलेभर की मितानिनों ने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी पूरे समर्पण और जिम्मेदारी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ देती रहेंगी।


- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

