राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता “प्रणवम्‌” में समृद्धि पटेल ने अव्वल स्थान प्राप्त कर बढ़ाया मान…

IMG-20250909-WA0018.jpg

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साई नृत्य निलयम के तत्वावधान में 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता “प्रणवम” में रायगढ़ की उभरती नृत्यांगना समृद्धि पटेल ने अपनी अद्धुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग की एकल श्रेणी में उन्होंने देशभर से आए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कोलकाता, असम आदि से आए लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

रायगढ़ की बेटी समृद्धि पटेल ने कथक शैली में जब मंच पर कदम रखा तो तबले की थाप, सितार, बांसुरी और हारमोनियम की मधुर संगत के बीच उनकी भाव भंगिमाओं और लय ताल ने निर्णायकों के साथ दर्शकदीर्घा को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।

कौन है समृद्धि

07 वर्षीय समृद्धि वर्तमान में बिलासपुर के नृत्यलायम नारायणा एन्ड टेक्नोलॉजी स्कूल की कक्षा पहली की छात्रा है। उनके उक्त सफलता के पीछे समृद्धि की लगन के साथ स्कूल, गुरु श्रुति नायर,माँ चंचला रानी पटेल एवं पिता महेंद्र पटेल का योगदान है।

Recent Posts