भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर लैलूंगा के केसला मे डाका!गरीब हितग्राहियों के हक का चना गबन कर भर रहे तिजोरी…किस अधिकारी और नेता का हाथ संचालक के साथ?
रायगढ़ -रायगढ़ जिला के लैलुंगा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केसला में शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक –412008026 में दुकान संचालक द्वारा गरीब हितग्राहियों को चना शक्कर वितरण में धांधली किए जाने का मामला सामने आया है। इस अनियमितता को लेकर गांव के ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
हितग्राहियों ने बताया कि मार्च माह में प्रति राशनकार्ड में केवल 2-4पैकेट चना वितरण किए गए है, जबकि शासन के रिकॉर्ड में 8 -10 पैकेट वितरण दिखाकर 8 पैकेट चना क़ो गबन किया गया है। अर्थात 06 से 08 पैकेट चना हितग्राहियों क़ो नहीं दिया गया है। तथा शक्कर में प्रतिकिलो 3 रुपये ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है।
रायगढ़ जिले में राशन कार्ड धारकों को चना वितरण में कटौती की जा रही है, जिससे राशन हितग्राही परेशान हैं। यह समस्या पिछले कुछ महीनों से चल रही थी, और इसका कारण शासन स्तर पर चना आपूर्ति के लिए नए वितरक से अनुबंध न हो पाना बताया जा रहा था, लेकीन नवम्बर से लेकर मार्च के चना मार्च 2025 में एक साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों क़ो आबाँटन किया गया है, बावजूद चना क़ो केसला PDS संचालक ने हितग्राहियों के साथ आँख में चोली खेलते हुए हितग्राहियों के 6-8 पैकेट चना क़ो गबन किया है! जबकि हितग्राहियों क़ो 5 माह का चना 10 पैकेट वितरण करना था।
केसला ग्राम पंचायत के राशनकार्ड हितग्राहियों ने यह भी बताया कि चना वितरण की गड़बड़ी कोई पहली बार नहीं हुई। पूर्व में भी राशन दुकान संचालक पर समय-समय पर कटौती और हेराफेरी के आरोप लगते रहे हैं।
प्रति कार्ड 60 ₹ दो वरना नहीं मिलेगा राशन –


ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय राशन वितरण प्रणाली में इस तरह की लापरवाही और हेराफेरी से सरकारी योजनाओं की साख पर सवाल उठ रहे हैं। हमें प्रति कार्ड संचालक बेहरा 60 रूपये की मांग करता है।रायगढ़ जिला प्रशासन को इस मामले में सूक्ष्मता से जांच कर दोषी संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गरीबों का हक सुरक्षित रह सके।


फ़ूड ऑफ़िसर के ऊपर उठ रहा सवालिया निशान –
ग्रामीणों की शिकायत पर ज़ब मीडिया ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुंची तो फ़ूड ऑफिसर द्वारा पहले टालमटोल कर जवाब दिया गया फिर मीडिया द्वारा जनता का वीडियो वर्जन भेजा गया उसके बाद भी लिखित शिकायत कराने की बात कही गयी। अब ग्रामीण जिले के संवेदनशील कलेक्टर के पास लिखित शिकायत करने आतुर हैँ और साथ ही संबंधित फ़ूड ऑफिसर के ऊपर पत्रकार गण भी जांच की मांग करने शिकायत की तैयारी पर हैँ।
खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कुछ कार्यवाही होती है देखने वाली बात होगी।
यह खबर सिर्फ लैलूंगा में जनता को लूटने वाले कुछ भ्रस्टाचारियों की सच्चाई एवं उनकी धांधली क़ो उजागर करने के लिए प्रकाशित किया गया है।




- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
