डोंगरीपाली थाना : ईमानदार प्रधान आरक्षक चंद्रपाल दास महंत को दी गई भावभीनी विदाई..श्रीफल एवं साल प्रदान कर किया सम्मान..

IMG-20250826-WA0000.jpg

सारंगढ़: थाना
डोंगरीपाली परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वर्तमान प्रधान आरक्षक चंद्रपाल दास महंत का कोसीर थाना में स्थानांतरण हो जाने के कारण थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर स्थानांतरित प्रधान आरक्षक श्री महंत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण व पदस्थापन सामान्य बात है लेकिन अपने डोंगरीपाली कार्यकाल के दौरान उन्हें थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ के साथ जनप्रयिनिधियों प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला, जिसे वे कभी नहीं भूला पाएंगे।

थाना प्रभारी श्री कुर्रे ने अपने उदबोधन में कहा श्री महंत बेहद ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन करने वाले कर्मी थे। क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जावेगा इसके साथ ही थाना प्रभारी ने उनके नवीन पदस्थापना पर उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस उपलक्ष्य में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे, सउनि छोटे लाल सिदार,प्रधान आरक्षक रामदयाल लकड़ा,आरक्षक चक्रधर सिदार,शुदर्शन राणा,अमर खूंटे, ओमप्रकाश सिंह,मनोज सिदार,रामजी सारथी,महिला आरक्षक सरिता सिदार,गोपी चंद सिदार समस्त थाना स्टॉप उपस्थित रहे।

Recent Posts