छत्तीसगढ़:स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाते समय कुकर में हुआ ब्लास्ट, गंभीर रूप से झुलसी महिला…
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां स्कूल में बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाते वक्त प्रेशर कूकर ब्लास्ट हो गया। धमाके में भोजन बनाने वाली रसोईया महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
फिलहाल पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खाना बनाते समय हुआ कुकर में ब्लास्ट
मिली जानकारी के अणुअस्र, धमतरी ब्लॉक के मडेली के भाटापारा प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन बनाने के दौरान अचानक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में बच्चों के लिए दाल पक रही थी, तभी तेज आवाज के साथ कूकर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा स्कूल गूंज उठा। इस हादसे में मडेली निवासी केशरी बाई यादव बुरी तरह झुलस गई। उनका चेहरा, हाथ और सीना आग की चपेट में आ गया। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
परिवार ने की मुआवजे की मांग
परिवार ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए शासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं इस घटना से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है।फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज जारी है। परिजन शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं स्कूल में हुए इस हादसे ने मध्यान भोजन योजना की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
