छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 50 रुपए की जगह मिल रहा 45 हजार का बिजली बिल, नहीं जली एक भी लाइट, फिर भी अब हर महीने 10 हजार का बिल…

बालोद जिले के ग्राम जाटादाह में एक पिस्दा परिवार इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और अनाप-शनाप बिजली बिल के कारण गंभीर परेशानी का सामना कर रहा है। बीते छह महीनों से इस परिवार को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है। घर में बिजली नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चे भी चिमनी की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं।
इस गरीब परिवार को पहले गरीबी रेखा के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन मिला था, जिससे हर महीने 50 से 100 रुपये तक का बिल आता था। लेकिन अचानक मीटर बदलने के बाद बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सामने आई। परिवार को एक माह में 42 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। इतनी बड़ी राशि जमा करना इस किसान-मजदूर परिवार के लिए संभव नहीं था। देखते ही देखते यह राशि बढ़ते हुए 48 हजार रुपये तक पहुंच गई। परिवार ने जब शिकायत की तब जाकर विभाग ने बिल की राशि घटाकर 10 हजार रुपये कर दी। लेकिन रोजी-मजदूरी और खेती-किसानी से जीवन यापन करने वाले इस परिवार के लिए 10 हजार रुपये भी देना संभव नहीं हो पाया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

