चंद्रपुर में अधूरे गॉरवपथ निर्माण को लेकर विधायक रामकुमार यादव ने ग्रामीणों के साथ की आर्थिक नाकंबंदी…

IMG_20250713_135458.jpg

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चंद्रपुरयादव आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन में अपने कांग्रेस साथियों एवं आम जनो के साथ मांड़ नदी के पुल पर धरने पर बैठ गये जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ ओर दोनो तरफ सैकड़ो वाहनो की कतार लग गई। वही शाम को सक्‍जी जिला प्रशासन ने 10 दिन के भीतर काम शुरू करने ओर 20 दिन में ही काम खत्म करने का आश्वासन दिया।

चंद्रपुर नगर पंचायत की दुर्दशा के लिए लोगों ने यहां के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चंद्रपुर ओर चंद्रपुर नगर पंचायत के इंजीनियर को बताया क्योंकि इनके ढिलाई से यह काम सब रुके हुए हैं उनके द्वारा नगर पंचायत में सभी कामों को जिम्मेदारी से नहीं निर्वाह किया जाता चाहे तो आप चंद्रपुर नगर के बस्ती को देख लो चाहे आप चंद्रपुर की सबसे बड़ी समस्या गोरव पथ को देख लो इस विषय से नाराज चंद्रपुर के विधायक श्री राम कुमार यादव जी चंद्रपुर में आर्थिक नाकेबंदी के तहत धरना प्रदर्शन में बेठ गए हैं आर्थिक नाकाबंदी की सूचना स्थानीय विधायक ने शासन प्रशासन को पहले ही दे दी थी इसके तहत जहां चंद्रपुर के गोरव पथ की दुर्दशा का जिक्र किया गया था वहीं क्षेत्र में खाद ओर बिजली की समस्या को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है क्योंकि चंद्रपुर गोरव पथ 2 सालों से बन रहा है मगर इस पर किसी का ध्यान नहीं है रोजाना सड़क बरसात में कीचड से इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि लोग रोज अपने गाड़ियों को चलाते वक्त अपने हाथ पांव तुड़वा रहे हैं वहीं कई लोगों का गाड़ी प्रतिदिन यहां पलट जा रहा है मगर नगर पंचायत कुंभकरण की नींद सोकर मजा देखने में मजे ले रहे हें इसी सब विषय पर स्थानीय विधायक रामकमार यादव ने आर्थिक नाकेबंदी कर दी है ओर शासन प्रशासन से जब तक इन समस्याओं पर निराकरण नहीं होगा उनका कहना है कि में यहां से नहीं हटूंगा चाहे मुझे इस जगह में भूखा प्यास ही क्यों न रहना पड़े में जनता के हित में काम करूंगा जैसे पहले करता आया था। सकती जिला प्रशासन ने 10 दिन के भीतर काम शुरू करने ओर 20 दिन में ही काम खत्म करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ही विधायक रामकुमार यादव का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस लिया।

Recent Posts