सारंगढ़ के बीएमओ की बेटी के नाम पर 46 हजार रूपये की ठगी?ठगी के तरीके जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, पढ़िए पुरी खबर…

Screenshot_20220525-175513_Gallery.jpg

सारंगढ बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ निवासी तथा सारंगढ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पदस्थ बीएमओ डां.आर.एल.सिदार के सुपुत्री के व्हाटसअप को हेैंक करके परिचितो से 46 हजार रूपये मांग कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पिडिता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ बीएनएस 318,319, 66 क ,66ग, 66घ आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानाकरी के अनुसार आबेदिका कु. गरिमा सिदार पिता डा. आर.एल. सिदार वर्तमान पता कुशल नगर रायगढ़ रोड सारंगढ़ की निवासी है उसने बताया कि उसका एयरटेल मोबाईल नंबर है, जिसमें व्हाट्सएप सोशल नेटवर्क चलाती हूं। उक्त व्हाट्सएप नंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हेक कर लिया गया है तथा उसके परिचित व्यक्तियों एवं रिश्तेदारों से रूपये की मांग व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है। दिनांक 09.06.2025 को 03/50 बजे दोपहर के समय मोबाईल नंबर से मुझे काल आया, उक्त व्यक्ति ने मुझे ब्लू डार्ट डिलीवरी से संबंधित व्यक्ति बताया। उसने कहा कि डिलीवरी एजेंट को पता ढूंढने में दिक्कत हो रही है। जिसके लिए मुझे स्टार 21स्टार हेश पर काल कर डिलीवरी एजेंट से बात करने को कहा गया। जेसे ही मेनें उक्त नंबर पर काल किया, मेरे फोन की सेटिंग में बदलाव हुआ और मेरा व्हाट्सएप स्वयं ही लाग आउट हो गया। इसके 10 मिनट के भीतर उसके परिचित व्यक्तियों द्वारा उसके दुसरे नंबर पर काल कर अवगत कराया गया कि उन्हें मेरे व्हाट्सएप नंबर द्वारा मैसेज कर 46000.00 एवं 43000.00 रूपये की मांग की जा रही है।उसके कुछ देर बाद उसकी मित्र सृष्टि का काल उसके दूसरे नंबर पर आया और उसने उसे बताया कि उसके नाम से तथाकथित व्हाट्सएप मैसेज कर के मोबाईल नंबर पर दिनांक 09.06.2025 को 46000.00 रूपये धनराशि की मांग की गई, जिसके बाद उसकी मित्र सृष्टि ने अपने गूगल पे एप नंबर से 09.06.2025 को 04:33 बजे शाम को 20000.00 रूपये फिर 04/36 बजे शाम को 26000.00 रूपये से किसी देवेन्द्र सिंह नामक कुल 46000.00 रूपये भेज दिया। पिडिता गरिमा सिदार की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हैकर के खिलाफ बीएनएस 318,319, 66 क ,66ग, 66घ आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।