नहीं खुलेंगे स्कूल! कोरोना के बढ़ते संक्रमण में ऑनलाइन पढ़ाई विकल्प, आ सकता है बड़ा फैसला…

n6677584721749512416791ac6d5488db390cc2f9b0e9b1a129f60f7f459686532e312d4806d6d96a35a3c5.jpg

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है, जिससे बच्चों के स्कूल खोलने की योजना पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ताजा हालात को देखते हुए यह संभव है कि 1 जुलाई से स्कूल खोलने की योजना टाल दी जाए और ऑनलाइन क्लासेस को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाए।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार कोविड की लहर ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स JN.1, NB.1.8.1, LF.7 और XFC के कारण आई है। ये वेरिएंट अधिक संक्रामक तो हैं, लेकिन इनके लक्षण सामान्य रूप से हल्के पाए जा रहे हैं। हालांकि, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बरकरार हैं, खासकर ऐसे समय में जब कई स्कूल 20 जून से एक्स्ट्रा क्लासेस शुरू करने जा रहे हैं।

WHO की निगरानी में वेरिएंट्स

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वेरिएंट्स को ‘वेरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग’ श्रेणी में रखा है यानी ये चिंता का विषय तो नहीं हैं, लेकिन इन पर नज़र रखने की ज़रूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि SARS-CoV-2 वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अब यह मौसमी फ्लू की तरह लगातार उभरता रहेगा।

सरकार की चेतावनी और सतर्कता

सरकार की ओर से नागरिकों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर यदि संक्रमण की रफ्तार और बढ़ी तो 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है और फिर से ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प अपनाया जा सकता है।

राजधानी दिल्ली और केरल में संक्रमण के ताज़ा आंकड़े

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल यहां 728 सक्रिय मामले हैं, जबकि इसी दौरान 104 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, केरल एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बनकर उभरा है। सोमवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 1,957 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में यहां 7 नए संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अगले कुछ दिन अहम

शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय की लगातार निगरानी जारी है। यदि मामलों में गिरावट नहीं आई तो जुलाई की शुरुआत में स्कूल न खोलने का औपचारिक ऐलान हो सकता है। फिलहाल अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को सतर्क रहने और विकल्प तैयार रखने की सलाह दी जा रही है।

Recent Posts