छत्तीसगढ़:थाने से बलात्कार का आरोपी चकमा देकर फरार, एसपी ने थाना प्रभारी समेत 5 को किया सस्पेंड…
बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एसपी ने थाने से बलात्कार का आरोपी फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस अधीक्षण रामकृष्ण साहू ने टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
साथ ही फरार आरोपी का पता बताने वाले को 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
दरअसल, आरोपी देवेंद्र यादव दुष्कर्म के आरोप में थान खम्हरिया थाने में बंद था. यहां से गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे वह फरार हो गया. आरोपी ने हथकड़ी से हाथ निकाला, जिसके बाद थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरा, फिर अंधेरे और कूलर की आवाज का फायदा उठाकर भाग निकला.
प्राथमिक जांच रिपोर्ट में निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई. इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशाली पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं. वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार जुटी है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
