छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड और प्री बीएड की परीक्षा आज, एंट्री से पहले जान लें ये गाइडलाइन…

छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड और प्री बीएड की परीक्षा 22 मई को आयोजित होगी. एग्जाम को लेकर CG Vyapam ने सारी तैयारियां कर ली है. डीएलएड और प्री बीएड के एग्जाम दो पालियों में होंगे
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे के बाद आयोजित की जाएगी. दो बजे के बाद कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं कर सकते हैं. इसलिए समय से थोड़ा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
ये सब लेकर न जाएं
कैंडिडेट्स को बता दें, छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड और प्री बीएड की परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पर्स, थैली, स्कार्फ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य डिजिटल डिवाइस पर प्रतिबंध है. इन्हे लेकर न जाएं. या फिर परीक्षा केंद्र के बाहर किसी सुरक्षित जगह पर रख दें. साथ ही नकल की गतिविधियों को रोकने के लिए उड़न दस्ता का दल भी मौजूद रहेगा. कैंडिडेट्स पर पैनी नजर रखी जाएगी. एग्जाम को लेकर CG Vyapam ने सारी तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली है.
एक घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
सुविधा को देखते हुए आप परीक्षा के दिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचे.ताकि परीक्षा से जुड़ी हुई अन्य औपचारिकता को पूरी किया जा सके. यदि इसके बाद भी परीक्षा से जुड़ी को परेशानी होती है, तो कैंडिडेट्, हेल्पलाइन नंबर 0771 2972780 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकता है.
कक्ष में केवल ये वस्तुएं ही लानी हैं
प्रवेश पत्र
काला या नीला बॉल पॉइंट पेन
मूल फोटो पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड आदि.
मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
vyapamcg.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
व्यापम की नई वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, कैंडिडेट्स अब तक इसे डाउनलोड कर चुके होंगे. लेकिन किसी अन्य कारण के चलते यदि जिन्होंने डाउनलोड नहीं किया वो vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल पर भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

