छत्तीसगढ़:पति ने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मामूली तकरार के बाद पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बड़े बिनौरी गांव निवासी जितेन्द्र ध्रुव और उसकी पत्नी लच्छन ध्रुव के बीच बच्चे को नहलाने को लेकर विवाद हो गया. झगड़े के दौरान नशे में धुत जितेन्द्र ने अपनी पत्नी से कहा मेरे बच्चे को क्यों चिल्ला रही हो? और फिर गुस्से में आकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

