ग्राम कांटाहरदी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की दबिश, एक आरोपी गिरफ्तार, 41 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जब्त…

रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 6 मई को ग्राम कांटाहरदी में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम कांटाहरदी में दबिश दी गई, जहां मोहन पटेल नामक व्यक्ति द्वारा दुकान में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर शराब खरीदने आए लोग भाग निकले, जबकि एक अधेड़ व्यक्ति हाजिर मिला जिसने पूछताछ में अपना नाम मोहन लाल पटेल पिता स्वर्गीय सेत कुमार पटेल उम्र 58 वर्ष, निवासी कांटाहरदी थाना कोतरारोड़ बताया। पहले तो उसने टालमटोल की, लेकिन फिर पूछताछ पर अवैध शराब बेचने की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखी गई 20 नग देशी प्लेन शराब और 21 पाव अंग्रेजी शराब कुल कीमत 4220 रुपये की जब्त की गई।
आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में कोतरारोड़ थाना के प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक, शिवानंद प्रधान तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक विक्रम सिंह और विकास प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

