सावधान.. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन 6 राज्यों में तबाही मचाएगा भयंकर तूफान, ओलावृष्टि की संभावना, अलर्ट जारी…

mp-weather-2_0001-1.jpg

इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं बीते कुछ दिनों से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियां 04-07 मई तक जारी और अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना है। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में भयंकर तूफान का अलर्ट भी जारी किया है।

दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक ताजा चेतावनी जारी की है जिसमें बताया गया है कि पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और बिहार तक भीषण तूफान और ज़मीन से टकराने वाली घातक बिजली गिरने की संभावना बताई है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। जिससे की पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। जो फसलों, वाहनों और खुले में रहने वालों के लिए नुकसानदेह हो सकती है। इस दौरान मौसम विभाग ने आवश्यक सावधानियाँ बरतने की भी सलाह दी है।

Recent Posts