10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार!.. इन दो विधायकों को लालबत्ती मिलना लगभग तय, लेकिन रेस में तीन नाम..

IBC24-News-Website-Thumbnails-9-4.jpg

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट में लम्बे वक़्त से विस्तार की चर्चा है। सरकार के शपथ ग्रहण से ही एक मंत्रीपद खाली है। वही तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद निर्वाचित होने के बाद से उनका पद भी नहीं भरा जा सका है। इन दो पदों पर मंत्रियों के नियुक्ति के कयास लम्बे वक़्त से लगाए जा रहे है। पूर्व में कहा जा रहा था कि सरकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नए मंत्रियों का नाम कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हो सका था लेकिन अब कहा जा रहा है कि, इसी महीने 10 अप्रैल को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और दो विधायकों को मंत्रीपद मिल सकता है।

इनमें जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है उनमें, पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव का नाम शामिल है। वही इनके अलावा तीसरा नाम पूर्व मंत्री और दिग्गज विधायक राजेश मूणत का भी नाम शामिल है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किसे मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी।

Recent Posts