10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार!.. इन दो विधायकों को लालबत्ती मिलना लगभग तय, लेकिन रेस में तीन नाम..

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट में लम्बे वक़्त से विस्तार की चर्चा है। सरकार के शपथ ग्रहण से ही एक मंत्रीपद खाली है। वही तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद निर्वाचित होने के बाद से उनका पद भी नहीं भरा जा सका है। इन दो पदों पर मंत्रियों के नियुक्ति के कयास लम्बे वक़्त से लगाए जा रहे है। पूर्व में कहा जा रहा था कि सरकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नए मंत्रियों का नाम कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हो सका था लेकिन अब कहा जा रहा है कि, इसी महीने 10 अप्रैल को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और दो विधायकों को मंत्रीपद मिल सकता है।
इनमें जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है उनमें, पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव का नाम शामिल है। वही इनके अलावा तीसरा नाम पूर्व मंत्री और दिग्गज विधायक राजेश मूणत का भी नाम शामिल है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किसे मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

