आज से LPG सिलेंडर 924 तो बस्तर में 877 रुपये.. देखें-अलग-अलग जिलों में कितने है दाम..

IBC24-News-Website-Thumbnails-5-4.jpg

रायपुर: देशभर में आज से घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अब एलपीजी आपके रसोई तक महंगे दामों में पहुंचेगी। आज से ही वितरक नई कीमतें लागू करेंगे। बात छत्तीगसढ़ की राजधानी रायपुर की करें तो अब तक जहाँ घरेलू एलपीजी 874 रुपये में मुहैय्या होती थी, उसकी कीमत अब 924 रुपये हो जाएगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ में एलपीजी के सबसे कम दाम बस्तर में है। यहां 50 रुपये के इजाफे के बाद कीमत 877.50 रुपये है। आइये देखतें है अलग-अलग जिलों में क्या है ताजा दर

छत्तीगसढ़ के जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

शहर घरेलू (14.2 किग्रा)
बालोद ₹932.50 (+₹50.00)
बलौदाबाजार ₹933.00 (+₹50.00)
बलरामपुर ₹941.00 (+₹50.00)
बस्तर ₹877.50 (+₹50.00)
बेमेतरा ₹924.00 (+₹50.00)
बीजापुर ₹941.00 (+₹50.00)
बिलासपुर ₹941.00 (+₹50.00)
दंतेवाड़ा ₹941.00 (+₹50.00)
धमतरी ₹941.00 (+₹50.00)
दुर्ग ₹924.50 (+₹50.00)
गरियाबंद ₹941.00 (+₹50.00)
गौरेला पेंड्रा मरवाही ₹941.00 (+₹50.00)
जांजगीर ₹941.50 (+₹50.00)
जशपुर ₹941.00 (+₹50.00)
कांकेर ₹941.00 (+₹50.00)

Recent Posts