आज से LPG सिलेंडर 924 तो बस्तर में 877 रुपये.. देखें-अलग-अलग जिलों में कितने है दाम..

रायपुर: देशभर में आज से घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अब एलपीजी आपके रसोई तक महंगे दामों में पहुंचेगी। आज से ही वितरक नई कीमतें लागू करेंगे। बात छत्तीगसढ़ की राजधानी रायपुर की करें तो अब तक जहाँ घरेलू एलपीजी 874 रुपये में मुहैय्या होती थी, उसकी कीमत अब 924 रुपये हो जाएगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ में एलपीजी के सबसे कम दाम बस्तर में है। यहां 50 रुपये के इजाफे के बाद कीमत 877.50 रुपये है। आइये देखतें है अलग-अलग जिलों में क्या है ताजा दर
छत्तीगसढ़ के जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
शहर घरेलू (14.2 किग्रा)
बालोद ₹932.50 (+₹50.00)
बलौदाबाजार ₹933.00 (+₹50.00)
बलरामपुर ₹941.00 (+₹50.00)
बस्तर ₹877.50 (+₹50.00)
बेमेतरा ₹924.00 (+₹50.00)
बीजापुर ₹941.00 (+₹50.00)
बिलासपुर ₹941.00 (+₹50.00)
दंतेवाड़ा ₹941.00 (+₹50.00)
धमतरी ₹941.00 (+₹50.00)
दुर्ग ₹924.50 (+₹50.00)
गरियाबंद ₹941.00 (+₹50.00)
गौरेला पेंड्रा मरवाही ₹941.00 (+₹50.00)
जांजगीर ₹941.50 (+₹50.00)
जशपुर ₹941.00 (+₹50.00)
कांकेर ₹941.00 (+₹50.00)
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

