सरकारी स्कूलों में 30 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश, गर्मी बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री ने किया ऐलान…

IMG-20220422-WA0006.jpg

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तापमान में बढ़ोतरी और उमस के कारण राज्य का शिक्षा विभाग 30 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करेगा।

राज्य सचिवालय नबान्न में पत्रकारों से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि मई के दूसरे सप्ताह से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की सामान्य प्रथा के बजाय विभाग प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए अवकाश को पहले (30 अप्रैल से) घोषित करने संबंधी नोटिस जारी करेगा। उन्होंने कहा, ‘शिक्षा विभाग इस संबंध में बाद में नोटिस जारी करेगा।’

शहर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह से पारा लगातार बढ़ रहा है। मौसम कार्यालय के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है तथा निकट भविष्य में बारिश का कोई संभावना नहीं है।’

Recent Posts